नई दिल्ली। बिग बॉस 14 में इस हफ्ते एक चौंकाने वाला ट्विस्ट आ गया है। पिछले हफ्ते जहां मेकर्स ने सीनियर्स को पावर दी थी कि वे किसी भी एक नॉमेनेटेड कंटेस्टेंट को बेघर करें तो वहीं इस हफ्ते इविक्शन की यह दजिम्मेदारी फ्रेशर्स को दी गई है। पिछली बार सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला के फैसले के आधार पर सारा गुरपाल को एक हफ्ते बाद ही ‘बिग बॉस 14’ से बेघर कर दिया गया और अब इस हफ्ते भी एक चौंकाने वाला इविक्शन होने वाला है।
घर में लगेगा ग्लैमर का तड़का
अब बिग बॉस को देकने के लिए लोगों कि रुचि बढ़ रही है। सारा गुरपाल के घर से जाने के बाद दर्शकों की निगाहें उन कंटेस्टेंट पर टिक गई हैं, जो खराब परफॉर्मेंस दे रहे हैं और अपनी असली शख्सियत जाहिर नहीं कर रहे हैं। इसी बीच घर में जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। वाइल्ड कार्ड के लिए कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस नैना सिंह का नाम सामने आ रहा है। शो में नैना ने अभि-प्रज्ञा की बेटी रिया मेहरा का रोल प्ले किया था। हालांकि अभी नैना के शो में आने की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है।
एक्ट्रेस नैना सिंह कुमकुम भाग्य शो में नैना ने अभि-प्रज्ञा की बेटी रिया मेहरा का रोल प्ले किया था। कुछ महीनों पहले ही नैना कुमकुम भाग्य को छोड़ चुकी हैं.नैना सिंह कास्टिंग डायरेक्टर भी रह चुकी हैं. 2013 में नैना ने फेमिना मोस्ट स्टाइलिश डीवा का खिताब जीता था। नैना सिंह मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वे की विनर रह चुकी हैं। इसलिए रियलिटी शो से उनका पुराना नाता रहा है।
नैना सिंह स्टेट लेवल टेनिस चैंपियन भी रह चुकी हैं। बचपन से ही वे स्पोर्ट्स एक्टिविटी में काफी आगे रही हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बॉलीवॉल खेली हैं। नैना काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं।इसका सबूत उनकी इंस्टा प्रोफाइल देखने के बाद मिलता है नैना बिग बॉस में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली हैं. उनके फैंस उन्हें शो में देखने के लिए बेताब हैं।
NEET Topper की फेंक आईडी बनाकर, अज्ञात व्यक्ति ने डाला विवादित पोस्ट