भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बंगाल दौरे के दौरान हुए हमले के बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी से मुलाकात की.
मुलाकात के दौरान उन्होंने बंगाल के हालातों से अवगत कराया. बीजेपी नेता ने कहा कि हमारी कोशिश है कि बंगाल के बाहर जो भी बंगाली समुदाय के लोग रहते हैं, उन्हें बंगाल के ताजा हालात के बारे में पता चले. नरोत्तम मिश्रा बोले कि हमारी कोशिश है कि बंगाली समुदाय के लोग बीजेपी के साथ जुड़ें. जल्द ही भोपाल में इसको लेकर अभियान तेज किया जाएगा.
बॉलीवुड के महानायक श्री अमिताभ बच्चन (@SrBachchan) जी की भोपाल में निवासरत सासु मां श्रीमती इंदिरा भादुड़ी से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर उन्हें अगले हफ्ते भोपाल में होने वाले बंगाली बंधुओं के सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया।@BJP4Bengal pic.twitter.com/SoEg9HmuPp
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 11, 2020
मंत्री की ओर से इस मुलाकात को लेकर ट्वीट भी किया गया. उन्होंने लिखा कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ की भोपाल में निवासरत सासु मां श्रीमती इंदिरा भादुड़ी से सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर उन्हें अगले हफ्ते भोपाल में होने वाले बंगाली बंधुओं के सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया.