लखनऊ। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया थम सी गई, लेकिन एक बार फिर दुनिया अपनी रफ्तार पकड़ने लगी है। सब कुछ खुलने लगा है। अनलॉक 5 के बाद लखनऊ के श्री जय नारायण पीजी कॉलेज में एक बार फिर से एनसीसी की भर्तियां शुरू हो गई।मंगलवार को JNPG कॉलेज में NCC की भर्ती हुई, जिसमें 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर के पुख्ता इन्तेजाम किया ।
भर्ती के दौरान 67 यूपी बटालियन के आर्मी ऑफिसर मौजूद थे साथ ही JNPG कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर मेजर डॉक्टर के. के शुक्ला भी अपने होनहार कैडेट्स के साथ भर्ती प्रक्रिया में शामिल थे।
आपको बता दें कि इस साल के लखनऊ रिपब्लिक डे परेड का नेतृत्व श्री JNPG कॉलेज के NCC कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर अनंत शुक्ला ने किया था। वहीँ पायलट का नेतृत्व अंडर ऑफिसर आनंद सिंह और अंडर ऑफिसर अमनदीप सिंह ने किया था।
यह भी पढ़ें
Bihar Election: चुनाव से पहले ही बिहार कांग्रेस में सुलगने लगी चिंगारी