Friday , March 24 2023

NDA के विजय सिन्हा बने बिहार विधानसभा के स्पीकर

बिहार। बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव में एनडीए की जीत हुई है। सदन में हंगामे के बीच बुधवार को स्पीकर पद का चुनाव हुआ और एनडीए के उम्मीदवार विजय सिन्हा नए विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान महागठबंधन के विधायकों की ओर से चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए गए और गुप्त मतदान की अपील की गई। हालांकि, उनकी अपील को ठुकरा दिया गया।

चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को 126 और महागठबंधन को 114 वोट मिले हैं।महागठबंधन की ओर से राजद के अवध बिहारी चौधरी मैदान में थे. नतीजों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने स्पीकर को उनकी कुर्सी तक पहुंचाया और बधाई दी. बिहार में ऐसा पांच दशक के बाद हुआ है, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ हो।

 

बिहार स्पीकर चुनाव :हंगामे के बीच सदन में लगे जय श्री राम के नारे

 

UP के बाद नरोत्तम मिश्रा ने की घोषणा, साल के अंत तक आएगा Love Jihad कानून

Leave a Reply