मुंबई।बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. दोनों की शादी काफी शानदार अंदाज में हुई है।
उनकी शादी से जुड़ी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ के रिसेप्शन का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
जिसमें जहां पंजाबी सिंगर कौर बी गाना गाती दिखाई दे रही हैं, तो वहीं खुद नेहा कक्कड़ अपना पल्लू पकड़कर झूमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. नेहा कक्कड़ का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
नेहा पीच लहंगा पहने हुई हैं, वहीं रोहनप्रीत मैचिंग कुर्ता और पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं। नेहा ने फोटोज शेयर करते हुए अपने पति के लिए खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।नेहा ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से ‘राइजिंग स्टार’ फेम रोहनप्रीत के साथ प्रेम संबंध होने की पुष्टि की थी। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद के साथ रोहनप्रीत की तस्वीर पोस्ट की थी।
https://www.instagram.com/p/CG1u6G_BYSS/