नई दिल्ली: नेहा ककड़ ने अभी तक कई ख़िताब अपने नाम किये है. महज़ 32 साल की उम्र में नेहा कक्कड़ ने इंडस्ट्री की मोस्ट सक्सेसफुल सिंगर में से एक हैं. साथ ही कुछ दिन पहले उन्हें टॉप हिंदी और पंजाबी फीमेल आर्टिस्ट 2020 का खिताब भी मिला था. लेकिन अब नेहा हाल ही में उस लिस्ट में शामिल हुई है जिसमें शामिल होकर वो अमिताभ बच्चन और शाहरुख ख़ान के लगभग बराबर आकर खड़ी हो गई है.
फोर्ब्स की लिस्ट में उन टॉप 100 सेलेब्स की लिस्ट में शामिल है
दरअसल, नेहा का नाम फोर्ब्स की लिस्ट में उन टॉप 100 सेलेब्स की लिस्ट में शामिल है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने सोशल मीडिया को जरिए लोगों को काफी प्रभावित किया है. फोर्ब्स मैग्ज़ीन ने हाल ही में कुछ स्टार्स की लिस्ट जारी की है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दूसरों को प्रेरित करते हैं. एशिया-पैसिफिक रीज़न के टॉप मोस्ट सेलेब्स की इस लिस्ट में नेहा कक्कड़ का भी नाम है. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात जानकारी फैंस को दी है. इसके साथ ही अपना खुशी भी ज़ाहिर की है और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस लिस्ट में केवल 12 भारतीयों के नाम हैं.
नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो फोर्ब्स के कवर फोटो पर नज़र आ रही हैं. इस फोटो पर लिखा है- केवल 12 भारतीय शामिल. सिंगर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘गर्व…गर्व.. गर्व खुद पर बहुत गर्व हो रहा है. आप लोग जानते हैं दोस्तों इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन सर, शाहरुख सर के साथ मेरा नाम है. आप सभी का बहुत शुक्रिया, भगवान का शुक्रिया। #Nehearts के फैंस का शुक्रिया.’