नई दिल्ली: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक-दूसरे से बिग बॉस 15 में मिले थेl इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों ने जल्द शादी करने की घोषणा भी की हैl
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बहुत जल्द शादी करने वाले हैं
अब करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह और तेजस्वी प्रकाश बहुत जल्द शादी करने वाले हैंl उन्होंने यह भी कहा कि उनकी शादी के बीच कोई रोड़ा नहीं अटका हैl तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को पपराजी अक्सर स्पॉट करते हैंl इसके चलते दोनों के अफेयर और शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैंl
तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 शो जीत लिया था
तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 शो जीत लिया थाl वहीं करण कुंद्रा सेकंड रनर अप थेl दोनों साथ में कई टेलीविजन शोज और कार्यक्रमों में नजर आ चुके हैंl जब उनसे पूछा गया कि वह तेजस्वी प्रकाश से कब शादी कर रहे हैंl इस पर उन्होंने कहा, ‘जल्दी ही होनी चाहिएl सब कुछ ठीक चल रहा हैl सब कुछ बहुत शानदार हैl मियां भी राजी, बीवी भी राजी और काजी भी राजीl’ करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश की सराहना करते हुए कहा कि वह बहुत ही अच्छी महिला हैl वह सबसे अलग हैl मैं दिन भर देखता रहता हूंl मुझे लगता है थोड़ी अलग हैं लड़की, उनमें कुछ है जो मुझे उनकी ओर आकर्षित करता हैl
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का हाल ही में नया रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का हाल ही में नया रोमांटिक गाना बारिश आई है रिलीज हुआ हैl इसे श्रेया घोषाल और स्टेबिन बेन ने गाया हैl इससे पहले दोनों रुला देती है गाने में नजर आए थेl करण कुंद्रा हाल ही में डांस दीवाने जूनियर होस्ट करते नजर आए थेl वहीं तेजस्वी प्रकाश एकता कपूर के नए शो नागिन में नजर आ रही हैl