गर्मी को ध्यान में रखकर राहगीरों के लिए शास्त्री बाजार व्यापारी संघ के द्वारा थाना सिटी कोतवाली के पास स्थित “पानी प्याऊ घर” का उद्घाटन “आई पी एस अधिकारी पूजा कुमार” नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली एवं थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के हाथों संपन्न हुआ। उद्घाटन के समय अतिथि अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार ने इस प्याऊ भर के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा इस भीषण गर्मी में अगर किसी प्यासे को पानी मिल जाए इससे बड़ा पुण्य का काम नहीं हो सकता है संघ के सभी पदाधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की और इस कार्य की तारीफ की।
इस मौके पर अध्यक्ष प्रभात साहू ,संरक्षक राजेश मिश्रा, सचिव सुबोध खंडेलवाल , कोषाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता ,आनंद बुधौलिया, राजेंद्र टुटेजा जी, अमर नथानी जी हर्ष मिश्रा संतोष सिंह ठाकुर ,रथिन्द्र गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता ,चोखे मिश्रा, कन्हैया पटेल, कमल कांत गुप्ता, अजय जुनेजा, राजेंद्र गुप्ता, सचिन साहू, बबलू मदने, एवं मुकेश देवांगन,राजा यादव आदी उपस्थित थे।