Monday , October 2 2023

स्वावलंबी भारत अभियान : स्वदेशी जागरण मंच ने कराया दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

लखनऊ। स्वावलंबी भारत अभियान स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा आईटीएम कॉलेज बक्शी का तालाब लखनऊ में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। वहीं इस रविवार को इस कार्यक्रम का समापन हुआ। बता दें कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर हाथ को काम बीपीएल मुक्त भारत को बनाना है।

आपको बता दें कि स्वदेशी जागरण मंच के विभिन्न कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहे हैं। जिसके द्वारा गांव कस्बा क्षेत्र में बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार की दिशा में दिशा निर्देशित किया जा रहा है।

भारत की आत्मनिर्भरता का आधार स्वदेशी भाव इस विषय पर बोलते हुए नवल क्षेत्रीय सेवा प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश ने स्वदेशी भाव के अभाव को पराधीनता का प्रमुख कारण मानकर ईस्ट इंडिया कंपनी और औरंगजेब तथा फिलीपींस की रानी ईमेल्डा मार्कोस के भ्रष्टाचार को देश की पराधीनता का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने बताया कि अगर आप आज आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं तो स्वदेशी का भाव परम आवश्यक है। अनैतिकता का विकास मनुष्य को पशु बना देता है। अतः नैतिकता के साथ व्यक्तित्व विकास द्वारा राष्ट्र निर्माण संभव है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का एकात्म मानवतावाद के द्वारा असंभव लक्ष्य को संभव किया जा सकता है।

वहीं, सूरज श्रीवास्तव क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक मात्र 9 वर्षों में भाजपा शासित भारत राष्ट्र न केवल युद्धक विमान बना रहा है अपितु अन्य देशों को बेच भी रहा है। साथ ही यूपीआई के माध्यम से भारतीय रुपए एवं डॉलर का अंतर शीघ्र ही समाप्ति की ओर है। जो भारत चेचक का टीका बाहर से लेता था वह आज विश्व के अधिकतम देशों को कोरोना वैक्सीन निर्यात कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुनीत खरे ने कहा कि स्वाधारित नवोत्थान से ही राष्ट्र का पुनर्निर्माण संभव है। उन्होंने माननीय सरसंघचालक जी के कथन को कुदरत करते हुए, बताया कि स्वावलंबन से ही भारत समृद्ध होकर विश्व गुरु बन सकता है।