Saturday , September 30 2023

ममता बनर्जी की पार्टी क्या करेगी लोकसभा चुनाव में कमाल

पश्चिम बंगाल- रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार विपक्ष बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट दिख रहा है. वहीं, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी विपक्षी गठबंधन की प्रमुख साझेदार है. इस बीच लोकसभा सीटों को लेकर दो सर्वे हुए, जिनके नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं.

 सत्तारूढ़ टीएमसी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 42 संसदीय सीटों में से 22 पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी को 18 और कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिलीं. 2019 में ममता बनर्जी को कुल 12 सीटों का नुकसान हुआ था, जबकि बीजेपी को 16 सीटों का फायदा हुआ था. 2014 के चुनाव पर नजर डालें तो यहां टीएमसी 34 सीटें, बीजेपी 2 सीटें और कांग्रेस 4 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. हालांकि, 2024 के चुनाव के सर्वे में टीएमसी को फायदा होने की उम्मीद है.

टाइम्स नाउ सर्वे!
पिछले महीनों में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दो सर्वे हुए थे. एक टाइम्स नाउ का है जो इंडिया अलायंस के गठन से पहले किया गया था. वहीं, दूसरा सर्वे विपक्षी गठबंधन के बाद किया गया है, जिसके नतीजे जुलाई के अंत में जारी किए गए. दोनों सर्वे के आंकड़ों में ममता बनर्जी की पार्टी को फायदा होने का अनुमान जताया गया है.

टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी को 20 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 18 से 22 सीटें, सीपीआईएम को 1 से 2 सीटें और कांग्रेस को भी एक या दो सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

पोस्ट इंडिया अलायंस सर्वेक्षण
इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे में टीएमसी को ज्यादा फायदा होने का अनुमान है. इस सर्वे में पश्चिम बंगाल में बीजेपी और भारत गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई गई है, जिसमें बीजेपी को 12 सीटें जबकि विपक्षी गठबंधन को बाकी 30 सीटें जीतने का अनुमान है. सर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी को 29 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिल सकती है