Saturday , September 30 2023

सात बंधन में बधेंगी नेहा पेंडसे, ट्रैडिशनल लुक में दिखीं

टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की जिंदगी का नया चैप्टर शुरू होने वाला है l अगले साल 5 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी करेंगी l नेहा ने इंस्टा स्टोरी पर शादी से पहले होने वाली ग्रहमुख पूजा की तस्वीरें शेयर की हैंl फोटोज में ट्रैडिशनल अवतार में नेहा स्टनिंग लग रही हैं l शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है l नेहा का फेस ग्लो कर रहा है. तस्वीरों में वे काफी खुश नजर आ रही हैंl

नेहा ने लिखा है कि ”वे खूबसूरत इंसान हैं. मैं वहां पर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने को लेकर एक्साइटेड हूं. ये मेरी जिंदगी की बेस्ट फीलिंग है. मैं उन लोगों का बेहद शुक्रिया करती हूं जिन्होंने इस अवसर को खूबसूरत बनाया है. ”

आपको बता दें कि नेहा पेंडसे पुणे में परिवार के करीबी लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगी l शादी का फंक्शन 3 दिनों तक चलेगा l मेहंदी, संगीत और शादी के फंक्शन धूमधाम से होंगे lनेहा और शार्दुल काफी समय से डेट कर रहे हैं l शार्दुल ग्लैमर इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं l पिछले दिनों नेहा ने सोशल मीडिया पर शार्दुल संग सगाई की जानकारी दी थी l