Friday , September 29 2023

न्यू ईयर पर ‘गुड न्यूज’ ने सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ को छोड़ा पीछे

अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी की फिल्म ‘गुड न्यूज़’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत जमकर कलेक्शन कर रही है। पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस फिल्म ‘गुड न्यूज़’ ने अपने छठवें दिन यानि नए साल के दिन एक बड़ा टेस्ट पास कर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। 

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, ‘गुड न्यूज़’ने पहली जनवरी को अपने छठवें दिन 15.50 करोड़ रुपये कमाए। रिपोर्ट के अनुसार, ‘गुड न्यूज़’ ने अपने छठवें दिन सलमान खान की दबंग-3 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।  क्योंकि जहां दबंग 3 ने पहले मंगलवार को 15.27 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं ‘गुड न्यूज़’ ने 15.50 करोड़ की कमाई की। अपने छठवें दिन की कमाई से ‘गुड न्यूज़’  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 16वीं फिल्म बन गई है। कुल मिलाकर ‘गुड न्यूज़’ की टोटल कमाई 110.50 करोड़ हो गई है। 
बात करें ‘गुड न्यूज’ की तो इसे देशभर में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। यह कॉमेडी फिल्म आईवीएफ (IVF) के जरिए संतान प्राप्त करने की कोशिश कर रहे इस कपल की कहानी को बेहद मनोरंजक अंदाज में इसके मेकर्स ने पेश किया है।  इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता (Raj Mehta) इसे करण जौहर ने प्रड्यूस किया है। ‘गुड न्यूज’ के बाद अक्षय कुमार ‘बच्चन पांडे’, ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बम’ और ‘बेल बॉटम’ में नजर आएंगे। करीना की बात करें तो वह ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘तख्त’ में नजर आएंगी जबकि कियारा ‘भूल भुलैया 2’, ‘लक्ष्मी बम’ और ‘शेरशाह’ में नजर आएंगी।