Tuesday , October 3 2023

उद्धव सरकार में खटास जारी, अब्दुल सत्तार ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार में राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने विभागों के बटवारें से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। वह शिवसेना कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे। वहीं सूत्रों के मुताबिक, अभी इनका इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को नहीं मिला है। शिवसेना के कई वरिष्ठ नेता सत्तार के मंत्री बनाए जाने से नाखुश थे।

अब्दुल सत्तार ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को न भेजकर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को भेजा है। जिसके बाद शिवसेना के कई अन्य नेताओं ने उन्हें अपने फैसले पर पुर्नविचार करने क लिए कहा है।शिवसेना ने महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय को साधने के लिए अब्दुल सत्तार को अपने कोटे से मंत्री बनाया था। उसके इस फैसले की जमकर आलोचना भी हुई।

नवाब मलिक ने कहा, ‘विभागों के बंटवारे में हो रही देरी किसी कारण की वजह से नहीं हो रही है बल्कि इसलिए हो रही है क्योंकि हम नए विभाग बनाने पर विचार कर रहे हैं। जिसमें समय लग रहा है। सोमवार तक सभी मंत्रियों के विभाग का आवंटन हो जाएगा।’