बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म ‘छपाक’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज हुआ है l यह गण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है l आपको बता दें कि ‘छपाक’ के टाइटल ट्रैक में इमोशन्स हैं और इस गाने में एसिड अटैक के बाद न्याय पाने की जंग की झलक देखने को मिल रही है l
फिल्म छपाक के खूबसूरत टाइटल सॉन्ग की लिरिक्स गुलज़ार साहब द्वारा तैयार किए गए हैं l इस गाने को अरीजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है, वहीं शंकर एहसान लॉय ने गाने को म्यूज़िक दी है l वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के इस गाने को दर्शकों का काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है l
टाइटल ट्रेक के अलावा इस फिल्म का एक दूसरा गाना नोक-झोक भी रिलीज़ किया जा चुका है, जिसे सिद्धार्थ महादेवन ने अपनी आवाज़ दी है l इस गाने में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेस्सी की खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है l
आपको बता दें कि मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ 10 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं