Friday , September 29 2023

अमेरिकी संयुक्त सैन्य बेस पर अल शबाब ने किया आतंकी हमला

केन्या के लामू काउंटी में अमेरिकी संयुक्त सैन्य अड्डे पर आतंकी संगठन अल-शबाब ने हमला किया है। इस हमले की जिम्मेदारी अल-शबाब ने स्वीकार की है। आपको बता दें कि इस सैन्य अड्डे का प्रयोग संयुक्त राज्य अमेरिका और केन्याई सेना दोनों द्वारा किया जाता है।

लामू के आयुक्त इरुंग मचारिया ने बताया कि सैन्य अड्डे पर एक हमला हुआ था लेकिन हमलावरों को भागा दिया गया है । वहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अल-कायदा से जुड़े आतंकी समूह द्वारा किए गए हमले के से कोई हताहत हुआ है या नहीं।

अल-शबाब को सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से खदेड़ दिए जाने के बाद भी यह आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है। इस संगठन ने केन्या पर पहले भी हमले किए हैं, जिसको देखते हुए केन्या ने अपने हजारों सैनिकों को इससे लड़ने के लिए सोमालिया भेजा था।