Tuesday , October 3 2023

प्रयागराज : एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई दर्दनाक हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रागराज जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना युसुफपुर सेवयत गांव में पति, पत्नी और दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है।

आपको बता दें कि सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, गांव के निवासी विजयशंकर तिवारी को मिलाकर परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई है। घर का मुख्य दरवाजा वारदात के बाद भी बंद ही था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने पिछे के रास्ते का इस्तेमाल किया होगा। इसके अलावा घर में मौजूद हमला करने लोग भारी चीजों के माध्यम से भी हत्या के तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं।