Saturday , September 30 2023

सोनिया गांधी ने की जेएनयू हिंसा की निंदा, कहा- मोदी सरकार के शह पर हुआ छात्रों पर हमला

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा (JNU Violence) की निंदा की है। जेएनयू हिंसा पर उन्होंने कहा कि भारत के छात्रों और युवाओं की आवाज दबाने की लगातार कोशिश की जा रही है। रविवार को जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया गया। इसे सरकार के द्वारा लोगों की असहमति की आवाज़ को दबाने के लिए याद किया जाएगा।

साथ ही सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के संरक्षण में देश के युवाओं की आवाज को दबाकर गुंडों द्वारा हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह अत्यंत ही निराशाजनक और अस्वीकार्य है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जेएनयू हिंसा पर कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है, इसलिए फिलहाल इस पर कुछ भी बोलना सही नहीं होगा। मगर यह जरूर कहूंगी कि विश्वविद्यालय को राजनीति का अड्डा नहीं बनना चाहिए। न ही छात्रों को राजनीतिक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।