हाल ही में न्यू ईयर वेकेशन से ऋतिक रोशन और सुजैन खान फैमिली के साथ घर लौटे हैं l वहीं फ्रांस के आल्प्स पर्वत में स्नो स्कीईंग का जमकर लुत्फ उठाया l सुजैन ने इस ट्रिप की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है l स्कीईंग सूट और ग्लासेज लगाकर ऋतिक आरे सुजैन ने बच्चों और रिलेटिव्स के साथ स्कीईंग का मजा लिया l
सुजैन ने कैप्शन में वेकेशन पर सभी मेंबर्स की डीटेल दी है और उन्होंने बताया कि इस ट्रिप में दो लड़के हैं, मां और पापा, कजिंस, भाई, बहन, ग्रैंडपैरेंट्स, ग्रैंड अंकल और ग्रैंड आंट और दो दोस्त हैं l आपको बता दें कि ट्रिप में ऋतिक की बहन सुनैना रोशन भी साथ थीं l रोशन परिवार के साथ नजर आने वाली इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी काफी खुश हैं l