Tuesday , October 3 2023

सुलेमानी हत्या : ईरान संसद ने अमेरिकी सेना को आतंकवादी किया घोषित

अमेरिका द्वारा बगदाद हवाई अड्डे पर किए गए हवाई हमले में ईरान की कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव है।वहीं ईरान ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि अमेरिका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे l आपको बता दें कि मंगलवार को ईरान की संसद ने विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को आतंकवादी घोषित किया।

कासिम सुलेमानी को मंगलवार को सुपर्द-ए-खाक किया जाना है। उनके जनाजे के जुलूस में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग करमान आए हुए हैं। रेवोल्यूशनरी गार्ड की विदेशी शाखा के कमांडर के गृह नगर में बहुत बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने आए हैं।कहा जा रहा है कि एक ताबूत सुलेमानी का और दूसरा ताबूत उनके करीबी सहयोगी ब्रिगेडियर जनरल हुसैन पुरजाफरी का है।