महाराष्ट्र की सरकार में उठापटक जारी है और वहीं मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रमुख राज ठाकरे की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच एक घंटे तक उनके बीच बातचीत चली। इस मुलाकात में राज्य की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई।
आपको बता दें कि मुंबई में 23 जनवरी को मनसे का सम्मलेन है और उससे पहले यह भेंट अहम मानी जा रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक , शिवसेना के कांग्रेस-एनसीपी से हाथ मिलाने के बाद भाजपा राज्य में अपने हिंदुत्व के मुद्दे को धारदार बनाए रखने के लिए मनसे को अपने साथ लेने की तैयारी में है। खबर यह भी है की मनसे इस सम्मलेन में झंडे को बदलने की घोषणा भी कर सकते है l
जानकारों के अनुसार अगर भाजपा-मनसे साथ आते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे द्वारा पीएम मोदी पर किए हमलों पर भाजपा क्या कहेगी और राज ठाकरे भी मोदी को लेकर क्या नया रुख अपनाएंगे।