JNU हिंसा पर सभी लोग अपना – अपना मत दे रहे है इसी कड़ी में दिग्गज लेखक और अभिनेता जावेद अख्तर अपने बेबाक अंदाज में ट्वीट किया है l जावेद अख्तर ने ये ट्वीट छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष को लेकर किया है l इस ट्वीट पर बड़ा तंज कसते हुए आइशी घोष के खिलाफ हुई एफआईआर को सही बताया है l यह ट्वीट तेजी से वायरल भी हो रहा है l
जावेद अख्तर ने ट्वीट में लिखा कि “JNUSU अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर पूरी तरह से समझ में आती है l वह किस तरह से देश प्रेमी लोहे की छड़ को अपने सिर से रोकने की हिमाकत कर सकती थी l इन राष्ट्रविरोधियों ने हमारे बेचारे गुंडों को लाठियां भी सही से भांजने नहीं दी l वह हमेशा अपना शरीर आगे कर देते थे l मैं जानता हूं उन्हें चोट खाना पसंद है ”
आपको बता दें कि जावेद अख्तर के इस ट्वीट से काफी यूजर्स के रीट्वीट कर रहे हैं साथ ही तरह-तरह के रिएशन भी दे रहे हैं l