दीपिका पादुकोण की ज्यादातर फिल्में किसी न किसी कारण से विवादों में घिरी रहती है l अब इनकी फिल्म ‘छपाक’ भी विवाद में घिर गई है l फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म मुश्किल में पड़ गई है। वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फिल्म पर रोक लगाए जाने की याचिका दायर की है।
अपर्णा ने इस याचिका में कहा है कि उन्होंने कई सालों तक लक्ष्मी अग्रवाल के लिए केस लड़ा लेकिन उन्हें फिल्म में कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है । इस वजह से वो चाहती हैं कि फिल्म की रिलीज पर रोक लग जाए ।
आपको बता दें कि याचिका राकेश भारती नाम के एक लेखक ने दायर की थी। इसमें राकेश ने दावा किया था कि उन्होंने एसिड हमले की एक पीड़ित के जीवन पर कहानी लिखी थी। राकेश ने फिल्म में श्रेय दिए जाने की मांग की। इस मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति सच्ची घटनाओं से प्रेरित किसी कहानी पर कॉपीराइट का दावा नहीं कर सकता है।