Friday , September 29 2023

एपिस इवेंट्स के द्वारा एपिस मर्वेलौस कैलेंडर 2020 का हुआ विमोचन

लखनऊ : राजधानी के दिव्यांश पैलेस के सभागार में एपिस इवेंट्स के द्वारा एपिस मर्वेलौस कैलेंडर 2020 का विमोचन किया गया l इस कर्मक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया , विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान (चेयरमैन एस.आर ग्रुप) , करण कुमार , उमेश आहूजा (अध्यक्ष बीo जेo पीo व्यापार प्रकोष्ठ) और इस कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती हेमा खत्री के द्वारा दीप प्रज्जवलित व सरस्वती देवी को माल्यापर्ण करके किया गया l

वहीं एपिस मर्वेलौस कैलेंडर 2020 की खास बात यह है कि सामान्य बच्चों के साथ महिलाओं को भी मौका दिया गया और कार्यक्रम में बच्चों में अनेक रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुत की और बच्चों के माध्यम से यह सन्देश भी दिया कि हम बच्चें ही देश का भविष्य है हमे और हमारे बचपन को सुरक्षित रखे l कार्यक्रम की आयोजक हेमा खत्री ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को जागृति करना है और मुख्य अतिथियों द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l