Saturday , September 30 2023

निर्भया केस : इस वजह से दोषियों के वकील को बार काउंसिल ने भेजा नोटिस

निर्भया मामले की सुनवाई में अदालत में पेश नहीं होने पर दोषियों के वकील ए.पी सिंह को दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। वहीं इस मामले पर वकील ए.पी सिंह पर कोर्ट ने 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

आपको बता दें कि नोटिस में जवाब माँगा गया है कि सुनवाई के दौरान वे कोर्ट में पेश क्यों नहीं हुए और अदालत के साथ लुका-छिपी का खेल क्यों खेला? गौरतलब है कि अदालत कई मौकों पर वकील ए.पी सिंह को फटकार भी लगा चुकी है कि वे कानून की आड़ में दोषियों की सजा की तारीख को बार-बार बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

वहीं हाईकोर्ट ने निर्भया के दोषी पवन के नाबालिग होने का दावा करने वाली याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि इस याचिका में दावा किया गया था l घटना के समय दोषी पवन नाबालिग था, इसलिए पवन के साथ किशोर न्याय अधिनियम के तहत पेश आना चाहिए।

दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष के.सी मित्तल ने कहा कि शुक्रवार की बैठक में निर्भया मामले में हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर वकील ए,पी सिंह को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया है।