पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर ऐसे ही सैन्य हमले जारी रहे तो हम मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे। इस बात को इमरान खान ने ट्वीट करके कहा कि मैं भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पार भारत अपने सैन्य हमले जारी रखता है तो पाकिस्तान मूकदर्शक बना नहीं रहेगा।
आपको बता दें कि आगे इमरान खान ने ट्वीट किया कि भारतीय सेना द्वारा एलओसी के पार नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें मारा जा रहा है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को तत्काल कश्मीर में ‘भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह’ को जाने की अनुमति देनी चाहिए।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत जवाबी कार्रवाई कर रह है l इस जवाबी कार्रवाई से इमरान खान बौखला गए हैं।