Tuesday , October 3 2023

जानिए, ममता बनर्जी ने CAA के खिलाफ क्या दिया बयान

कोलकाता : केरल और पंजाब के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव होने जा रहा है l मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में जल्द ही प्रस्ताव पारित करेगी l

वहीं ममता बनर्जी ने पूर्वोत्तर और गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) की कवायद में शामिल होने से पहले इसके विवरण खंडों का संज्ञान लें l ममता बनर्जी ने एनपीआर की कवायद को ‘‘खतरनाक खेल’’ करार देते हुए कहा कि माता-पिता के जन्मस्थान का विवरण मांगने वाला फॉर्म कुछ और नहीं, बल्कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के क्रियान्वयन का पूर्व संकेत है l

आपको बता दें कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है l कांग्रेस की सरकार ने 24 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव लाने का फैसला किया है l कांग्रेस-टीएमसी समेत अन्य विपक्षी पार्टियां लगातार सीएए का विरोध कर रही हैं l इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर में सीएए के खिलाफ रैली करेंगे l