सूरत : गुजरात में सूरत के एक मार्केट स्थित से बड़ी खबर सामने आई है l जहाँ सूरत की सेलियम मार्केट स्थित एक इमारत की 7वीं मंजिल पर भयानक आग लग गई l वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रशासन सक्रिय हो गया और दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं l आपको बता दें कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैl
आपको बता दें कि यह मार्केट कपड़े की है और आग ने कपड़ों को अपने चपेट में ले लिया है l कपड़े में पेट्रोकेमिकल पदार्थ होने के चलते आग पर काबू पाना कठिन हो रहा है, जब तक की यह कपड़ा पूरी तरह से जल नहीं जाता l साथ ही मार्केट का स्ट्रैक्चर भी इस भयावह स्थिति के लिए जिम्मेदार है l दमकलकर्मियों को अंदर जाने तक की भी जगह इमारत में नहीं है l