जम्मू : जम्मू कश्मीर में पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड ने फिर से दस्तक दी है l इलाकों पर बर्फबारी और बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है l मंगलवार सुबह से ही ठंडी हवाओं और ठंड में जम्मू कश्मीर में शीतलहर जैसा माहौल बना दिया था l
आपको बता दें कि जम्मू के कटरा में धार्मिक स्थल माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर में सुबह से ही बर्फबारी और बारिश हो रही है l बर्फबारी और बारिश के कारण दर्शन करने आए यात्रियों को असुविधा हो रही है l यहां कुछ यात्री बर्फबारी का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं l वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता की प्राचीन गुफा को खोल दिया है l
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि बदलते मौसम के चलते कटरा से भवन तक के 14 किलोमीटर के यात्रा मार्ग पर जगह-जगह अंगीठीया जलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को खासतौर पर बुजुर्ग और बच्चों को इस ठंड में कुछ राहत मिल सके l