Friday , September 29 2023

फिल्म ‘झुंड’ का टीजर हुआ रिलीज, फिर दमदार रोल में दिखे BIG B

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘झुंड’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है l इस टीजर में अमिताभ बच्चन नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उनकी आवाज सुनी जा सकती है l आपको बता दें कि टीजर में कुछ नौजवान लड़कों का एक झुंड नजर आ रहा है l

आपको बता दें कि नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित, ‘झुंड’ कथित तौर पर विजय बरसे के जीवन पर आधारित है, जो स्लम सॉकर्स के संस्थापक हैं l इसी साल 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी l फिल्म में अमिताभ एक प्रोफेसर की भूमिका निभाते हैं जो सड़क पर चलने वाले बच्चों को एक फुटबॉल टीम बनाते हैं l

इससे पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन के किरदार की पहली झलक नजर आ रही थी l बिग बी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हैशटैगझूंड की पहली झलक.” पोस्टर में अमिताभ कैमरे की ओर अपनी पीठ कर के बैठे हुए हैं, वहीं वह बर्बाद फुटबॉल मैदान की ओर देख रहे हैं l