Friday , September 29 2023

लखनऊ में यू.पी महोत्सव हुआ आगाज

लखनऊ : राजधानी में यूपी महोत्सव का आगाज हो गया है l जिसमें यूपी महोत्सव के मंच पर सीएम योगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य,मंत्री उपेंद्र तिवारी ,मंत्री नील कंठ तिवारी मौजूद रहे l इसमें रानीलक्ष्मी बाई पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए गए l वहीं 18 आवासीय अटल आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास किया गया l सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल शिलान्यास को सम्बोधन करते हुए कहा कि यूपी को एक नई पहचान दिलाने के लिए प्रयत्नशील उद्यमी सांस्कृतिक से जुड़े व सभी को बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं l

आपको बता दें कि सी एम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का निर्माण किया गया, उस समय किसी को अंदाजा नही था कि सबसे बड़ा राज्य बनेगा l इसी उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे पवित्र नदी गंगा है, इसी उत्तर प्रदेश में काशी जैसी प्राचिन नगरी है ये वही धरती है जहाँ बुद्ध ने जन्म लेकर शन्ति का संदेश दियाl यही उत्तर प्रदेश ही जहाँ प्रयागराज में गंगा जमुना का संगम होता है l कुम्भ में 24 करोड़ 56 लाख श्रद्धालु प्रयागराज आये थे l आज मौनी अमावस्या है l

आज प्रयागराज में ढाई करोड़ श्रद्धलुओं ने डुबकी लगाई ये सिर्फ उत्तर प्रदेश में सम्भव है l तमाम देशों की तो इतनी जनसंख्या ही नही है l यूपी के 70 सालो की गौरवशाली को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं, आज स्थापना दिवस के साथ 4 परम्परा भोजपुरी अवधी ब्रज को हमने देखा l