Wednesday , October 4 2023
पटना : बिहार की राजनीति में जबरदस्त उठापटक मची हुई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर JDU ने अचानक से लालू यादव के तीसरे बेटे का खुलासा कर दिया.

बिहार की राजनीति में मचा घमासान जाने क्या है लालू के तीसरे बेटे का सच !

पटना : बिहार की राजनीति में जबरदस्त उठापटक मची हुई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर JDU ने अचानक से लालू यादव के तीसरे बेटे का खुलासा कर दिया. अभी तक बिहार की जनता को लालू यादव के दो ही बेटों के बारे में पता था, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पर अचानक से गुरुवार को “तरुण यादव” के बारे में बिहार की जनता को पता चला

आइए हम आपको बताते हैं आखिर कौन है तरुण यादव….

दरअसल मामला तब तूल पकड़ा जब जदयू के नेता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू से पूछा था की उनकी बेनामी संपत्ति के दस्तावेज में तरुण यादव का नाम लिखा है. तरुण यादव के नाम पर जमीन खरीदी गई है उसमें पिता का नाम लालू प्रसाद यादव लिखा हुआ है. ऐसे में लालू के तीसरे बच्चे का के बारे में सवाल तो उठेगा ही…

फिर क्या था जदयू के आरोपों का जवाब देने के लिए तेजस्वी यादव और मीसा भारती ने खुद मोर्चा संभाला.

तरुण यादव का खुलासा करते हुए मीसा भारती ने कहा की तेजस्वी का ही बचपन का नाम तरुण यादव है जैसे तेज प्रताप का नाम तेजू. यह परिवार के एक-एक सदस्य और मित्रगण को पता है.