लखनऊ। रिलायंस जियो अपने सभी जियो फाइबर ग्राहकों (JIOFiber ) के लिए लेकर आया है एक साल के लिए फ्री अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन का शानदार ऑफर। इसके लिए ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होंगे। जियो द्वारा रिलीज़ की गई रिपोर्ट के अनुसार, जियो फाइबर के गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान के ग्राहकों को अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है।
फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ उपलब्ध :
JIOFiber ने 12 जून से ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आई फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ भी पेश किया है। आज ही अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज हुई है। इसके बाद कई अन्य फिल्में भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए लाइन पर हैं। अमेजन प्राइम वीडियो (हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, मलयालम, गुजराती, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी और बंगाली) के उपभोक्ताओं को अमेजन उत्पादों पर डिलीवरी चार्ज नहीं लगता और इसकी डिलीवरी भी तेज होती है।
MyJio ऐप में उठाये फायदा :
जियो के अनुसार, सिल्वर और ब्रॉन्ज प्लान वाले ग्राहक इस बेहतरीन ऑफर का लाभ उठाने के लिए JioFiber Gold या उससे ऊपर के प्लान को रिचार्ज और अपग्रेड कर सकते हैं। आप इस ऑफर का फायदा MyJio ऐप या Jio.com पर जाएं और अपने JioFiber अकाउंट में लॉग इन करें। इसके बाद अमेजन प्राइम अकाउंट में 1 साल के अमेजन प्राइम मेंबरशिप बैनर और साइन-इन पर क्लिक करें। जिसके बाद आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है।