इटावा। यूपी के इटावा जिले में पुलिस ने एक फर्जी आईआरएस अधिकारी और उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है ये सभी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने अब इनके गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड, मोहर, फर्जी दस्तावेज, इनोवा गाड़ी व एक राइफल भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक़, पकड़ा गया गिरोह आईआरएस और आईपीएस अधिकारी बनकर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, इटावा में ठगी करता था।
गिरोह के सदस्य जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत डालकर खुद ही सरकार की ओर से जांच टीम बनकर व्यक्ति को ब्लैकमेल कर करते थे । और लोगों से लाखों रुपए ऐंठते थे। पुलिस के मुताबिक़, गैंग का सरगना मनीष है, जो बैंक में नौकरी करता था। बैंक में लोन के मामले में दो साल पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह जनपद में खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर ठगी करता था। उसके पास से फैक्ट्री मेड पिस्टल और नीली बत्ती लगी इनोवा बरामद की गई है। सिविल लाइन पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि उनसे पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।