लखनऊ। कोरोना के बीच चलाई जा रही ट्रेनों में बदलाव किये गए हैं। इस बदलाव की जानकारी रेलवे ने अखबार में विज्ञापन जारी कर यात्रियों को दी हैं। बता दें, भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-डिब्रूगढ़-इनई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन की टामिंग में बदलाव किया है। ट्रेन संख्या 02424/02423 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल अब नई दिल्ली से 16.10 बजे खुलेगी, जो पहले 16.45 बजे खुलती थी। रेलवे के मुताबिक, नई टाइमिंग 17 जून से प्रभावी होगी। कोरोना लॉकडाउन के बीच 12 मई को रेलवे ने 15 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया था जो अभी भी चलाई जा रही है।

रेलवे ने बताया की, सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा रेलगाड़ी संख्या 02424/02423 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल के समय में नई दिल्ली एवं डिब्रूगढ़ से परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जो दिनांक 17.06.2020 से प्रभावी होगा। किसी भी जानकारी के लिए रेलवे पूछताछ नंबर 139 या रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर संपर्क करें।