लखनऊ। Motorola अपने ग्राहकों के लिए अपना नया स्मार्टफोन मार्किट में उतारने की तैयारी में हैं। इस बात की जानकारी ट्विटर पर कंपनी ने दी है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा है की, ‘#TheUltimateOne Coming Soon!’। ये जानकारी फ्लिपकार्ट टीजर पेज पर दी गई है। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी ने इस फोन को कई ट्वीट्स में टीज किया है। अब ई-कॉमर्स कंपनी ने कंफर्म कर दिया कि इस स्मार्टफोन को भारत में मंगलवार यानी 16 जून को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया गया था। यूरोप में Motorola One Fusion+ की कीमत यूरोप में इसे EUR 299 (करीब 25,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था। इसमें पॉप-अप कैमरा मौजूद है।
Motorola One Fusion+ के फीचर्स
Motorola One Fusion+ स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो यह स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मौजूद है।
इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है। ये पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में उपलब्ध है। इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000mAh दी गई हैं और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।