Monday , October 2 2023
OnePlus 8 Pro के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मिलने वाले इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो यह 54,999 में उपलब्ध है।

OnePlus 8 Pro की सेल शुरू, मिल रहा शानदार ऑफर

लखनऊ। वनप्लस (OnePlus) यूसर्स का इंतजार अब खत्म। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन 5G फोन वनप्लस 8 प्रो (OnePlus 8 Pro 5G) आज सेल के लिए उपलब्ध करा रहा है। 8GB RAM और 12GB RAM के साथ यह स्मार्टफोन सेल के लिए मौजूद हो गया है। बता दें, यह फ़ोन अब अमेज़न इंडिया (Amazon India) पर 12 बजे रखी जाएगी। यह फ़ोन फोन कर्व्ड ग्लास बैक के साथ आता है। वनप्लस 8 प्रो अल्ट्रामरीन ब्लू और ऑनिक्स ब्लैक कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने नया ग्लेशल ग्रीन कलर भी पेश किया है।

वनप्लस 8 प्रो के ऑफर :

यह फ़ोन अमेज़न पर फोन पर कुछ खास ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। इस फ़ोन में ग्राहक SBI कार्ड पर 3,000 रुपये तक का डिस्‍काउंट मिलेगा। वहीं अमेज़न पे कैशबैक पर 1,000 रुपये का अडिशनल कैशबैक के साथ जियो की तरफ से 6,000 रुपये तक का लाभ भी मिल रहा है। फोन पर नो-कोस्‍ट EMI और वनप्‍लस 8 प्रो पर मेंबरशिप के साथ छह फ्री बोनस ऑडियोबुक्‍स भी दी जा रही हैं।

वनप्लस 8 प्रो के फीचर्स :

वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच स्क्रीन QHD+ स्क्रीन मौजूद है। इस फ़ोन में डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि वनप्लस 8 प्रो में दी गई बेस्ट स्मार्टफोन डिस्प्ले है फोन में आगे की तरफ पंच होल डिस्प्ले है। इसे डिस्प्ले मैट A+ का सर्टिफिकेट मिला है। वनप्लस 8 प्रो डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ सपॉर्ट करती है।

वनप्लस 8 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। फोन कर्व्ड ग्लास बैक के साथ आता है। वनप्लस 8 प्रो अल्ट्रामरीन ब्लू और ऑनिक्स ब्लैक कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने नया ग्लेशल ग्रीन कलर भी पेश किया है।

वनप्लस 8 प्रो की कीमत और बैटरी :

OnePlus 8 Pro के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मिलने वाले इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो यह 54,999 में उपलब्ध है।
वही OnePlus 8 Pro के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के कीमत कि बात करे तो यह 59,999 रुपये में आता है।

वनप्लस 8 प्रो के कैमरे कि बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 3x टेलिफोटो कैमरा और एक कलर फिल्टर कैमरा दिया है। पावर के लिए फोन में 4510mAh की बैटरी दी गई है जो रैप चार्ज 30T और रैप चार्ज 30 वायरलेस सपॉर्ट करती है।