Monday , October 2 2023
आगरा के थाना मंटोला ने पांच बीस हजार के इनामी और थाना छत्ता से एक बीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है। ये सभी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित हैं और इन सभी अभियुक्तों पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

एक्शन में आगरा पुलिस, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

आगरा : लाकडाउन के दौरान पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर कई अपराधी फरारी काट रहे थे। अब अनलॉक शुरू होते ही आगरा पुलिस पूरे एक्शन में आ गयी है और जो भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है उन्हें ढूंढ ढूंढ कर सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है। आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने पूरे जिले में सघन अभियान चलाकर वांछितों की गिरफ्तारी किये जाने के आदेश जारी किए थे आगरा के थाना मंटोला ने पांच बीस हजार के इनामी और थाना छत्ता से एक बीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है। ये सभी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित हैं और इन सभी अभियुक्तों पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे।