सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यहां अलग- अलग जगहों पर दबगों का कहर देखने को मिला है। इन बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। यहां दो घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना में थाना रामकोट चौकी कचनार क्षेत्र धनुहापुर की है। इसमें मामूली विवाद में दबंगों ने एक गरीब परिवार के घर में आग लगा दी। दबंगों के इस कहर से 8 हजार की नगदी सहित घर का पूरा समान जलकर खाक हो गया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर घर में मौजूद अकेली महिला को दबंगों ने बेरहमी से पीट भी दिया।
वहीं दूसरी घटना हरगाँव थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मल्लापुर की है. यहां एक नाबालिग लड़के की लाश संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकी मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई सुमेश ने बताया कि चार दिन पूर्व इन आरोपियों ने घर में घुसकर माता पिता को मारा पीटा था। पिता भट्टे पर काम करने गये थे तभी दोपहर में दीपू और रिंकू मेरे भाई उमा शंकर को घर से बुलाकर ले गये थे जिसके बाद लाश बाग में गांव वालों ने पेड़ से लटकती देखी।