लखनऊ। कोरोना वायरस में लागू लॉक डाउन के बीच भले ही कुछ गतिविधियों में छूट मिली है। मगर अभी कई कंपनियां अपने अपने कर्मचारियों से घर से ही ‘WORK FROM HOME’ के तहत काम करा रही हैं साथ ही लोग घरो से बेवजह निकलने से बच रहे है। ऐसे में स्मार्टफोन हो और साथ में बेहतर हाई स्पीड इंटरनेट के साथ बजट वाला प्रीपेड प्लान हो तो समय व्यतीत होना आसान हो जाता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ता प्रीपेड प्लान लांच किया हैं। इस प्लान के तहत एक साल तक बिना किसी रुकावट के साथ अनलिमिटेड कालिंग कर सकते हैं। यह 365 रुपये का रिचार्ज में उपलब्ध हैं जिसमे आपको 365 दिन तक अनलिमिटेड कालिंग का लाभ मिलेगा। यानी पूरे एक साल तक अनलिमिटेड बात कर सकते हैं। इस प्लान की खासियत ये है कि इमसें 250 मिनट के लिए वॉयस कॉल (Voice Call) मिलती है साथ ही हर दिन 100 SMS भी फ्री में भेज सकते हैं। हालांकि इसकी वैलिडिटी सिर्फ 60 दिन की है।
प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स :
365 रुपये के इस प्लान में आपको हर दिन 250 मिनट वॉयस कॉल मिलेगी। कॉल लिमिट खत्म होने के बाद यूज़र्स को बेस प्लान टैरिफ चार्ज देना होगा। प्लान के अनुसार आपको हर दिन 2GB डेटा मिलता है। डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद बाद डेटा स्पीड घटकर 80Kbps कर दी जाती है। साथ ही फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) का भी ऑफर शामिल है। बता दें, कंपनी ने ये प्लान को केरल वेबसाइट पर लाइव किया है। ये प्लान आंध्र प्रदेश, असम, बिहार-झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, कोलकाता-पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व में उपलब्ध होगा।