Friday , September 29 2023
बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना चुके सुशांत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या काफी दर्दनाक हैं। लगभग सात साल से अपने फ़िल्मी करियर (Film career) में उन्होंने कई हिट्स फिल्म दी है।

सुशांत सिंह का किया गया अंतिम संस्कार, ये सेलिब्रिटीज़ हुए शामिल

मुंबई। बॉलीवुड जगत के शानदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने मुंबई (Mumbai) स्थित घर पर आत्महत्या कर ली थी। 34 साल के एक्टर ने कई हिट फिल्मे बॉलीवुड को दी हैं। बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना चुके सुशांत की आत्महत्या काफी दर्दनाक हैं। लगभग सात साल से अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने कई हिट्स फिल्में दी हैं । इंजीनियरिंग के छात्र रहे सुशांत सिंह ने टीवी से मनोरंजन जगत में करियर शुरू किया था और फ़िल्मों तक का सफ़र कामायाबी से पूरा किया। शानदार अभिनय के लिए सुशांत को हमेशा याद किया जायेगा। सुशांत सिंह राजपूत का आज मुंबई (Mumbai) के विर्ले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस वक्त परिवार वाले, पिता और कुछ करीबी दोस्त मौजूद रहे।

अंतिम संस्कार में पहुंचे :

अंतिम संस्कार में सुशांत के पिता केके सिंह, बहनें, बहनोई और चचेरे भाई विधायक नीरज सिंह बबलू शामिल रहे। परिजन के अलावा कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, रिया चक्रवर्ती, रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, वरुण शर्मा और अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी कलाकार भी मौजूद रहे।

अंतिम संस्कार में एक्टर विवेक ओबेरॉय, रिया चक्रवर्ती, रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव भी मौजूद रहे।

श्रद्धा कपूर के साथ ही वरुण शर्मा और पत्नि के साथ केदारनाथ फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर मौजूद हैं।

अंतिम संस्कार के समय एक्ट्रेस कृति सेनन भी मुंबई के श्मशान गृह के बाहर नजर आईं।