उत्तराखंड। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना (Corona) संक्रमितों का ग्राफ आये दिन नया आंकड़ा लेकर आता है। सोमवार को प्रदेश भर में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आये हैं। वही 24 संक्रमित मरीज पूरी तरह सही होकर अपने घर जा चुके हैं। एक्टिव केस की बात करे तो अब तक 668 एक्टिव केस सामने आये हैं। इसके साथ ही कोरोना (Corona) संक्रमित नौ लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं। सोमवार को 17 नए मामले से आये है जिसमे नैनीताल से तीन संक्रमित, पौड़ी गढ़वाल में तीन संक्रमित, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी गढ़वाल में तीन, बागेश्वर में तीन संक्रमित, दो पिथौरागढ़ और एक मामला अल्मोड़ा से सामने आया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार :
राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज 17 कोरोना के मामले सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1836 है, जिसमें 668 सक्रिय मामले, 1135 रिकवर और 24 मौतें शामिल हैं। वही, सोमवार को 1229 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही 4686 की रिपोर्ट का इंतजार है। देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक 475 मामले सामने आए हैं। इसके बाद नैनीताल में संक्रमितों का आंकड़ा 338 तक पहुंच गया है।