दिल्ली। अमेरिका में 46 वर्षीय अफ्रीकी मूल (African descent) के जॉर्ज फ्लॉयड (George floyd) की हत्या के बाद राष्ट्रीय राजनीती में काफी बदलाव देखने को मिल रहा हैं। हाल ही में जॉर्ज फ्लॉयड (George floyd) की हत्या के बाद ब्रिटेन में नस्लवाद के खिलाफ भड़के विरोध प्रदर्शन के मामले में वहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने देश में नस्ली और असमानता मामलों से निपटने के लिए नए आयोग की घोषणा की है। जॉनसन की यह घोषणा पूरी दुनिया में चल रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (Black Lives Matter) आंदोलन को देखते हुए की गई है। वही अमेरिका में भी इस विरोध को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) ने घोषणा की थी कि पुलिस की बर्बरता को रोकने के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव लाएंगे। यह घोषणा पुलिस के चोकहोल्ड व्यवस्था में सुधार को ध्यान में रखते हुए किया गया हैं। हालांकि अब रिपब्लिकन पार्टी ने इस मामले में अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए पुलिस कार्यप्रणाली खासकर चोकहोल्ड व्यवस्था पर सीनेट में एक राष्ट्रीय बहस छेड़ी है। वही व्हाइट हाउस ने कहा है कि मंगलवार को वह कानून प्रवर्तन प्रक्रियाओं पर अपने स्वयं के कार्यकारी कार्यों की घोषणा करेगा।
मैककोनेल प्रस्ताव पर काम :
सीनेट के प्रमुख नेता मिच मैककोनेल (Mitch McConnell) ने सोमवार को बताया कि इस बहस पर गंभीरता से काम कर रहे है। जल्द ही इसको लेकर वोटिंग हो सकती है। सीनेट में एकमात्र अफ्रीकी अमेरिकी रिपब्लिकन नेता सेन टिम स्कॉट (Sen tim scott) ने चोकहोल्ड को समाप्त करने के पक्ष में अपनी बात राखी उन्होंने कहा कि इसको समाप्त करना जरुरी हैं। इसको समाप्त करने के लिए वह हम एक पैकेज की क्राफ्टिंग कर रहे हैं। उधर, सीनेट डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने रिपब्लिकन को छोटे बदलावों के लिए समझौता नहीं करने की चेतावनी दी। शूमर ने सोमवार को कहा कि अब वक्त आ गया है कि छोटे नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाएं।
ये है मामला :
आपको बता दें कि, बीते 25 मई को अफ्रीकी मूल के जॉर्ज फ्लॉयड (George floyd) की हत्या के बाद अमेरिका में विरोध प्रदर्शन खूब तेजी से बढ़ने लगा। जिसकी वजह ये थी कि फ्लॉयड (George floyd) को मिनियापोलिस में एक दुकान के बाहर से पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था और पुलिस द्वारा लिए गए इसी एक्शन के बाद जॉर्ज की मौत हुई थी। सोशल मीडिया पर 8 मिनट का एक वीडियो जारी हुआ है। इस वीडियो को यदि ध्यान से देखा जाए तो मिलता है कि जॉर्ज को एक श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक शोविन द्वारा गिरफ्तार किया गया था।