उत्तराखंड। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना (Corona) संक्रमितों का ग्राफ आये दिन बढ़ता जा रहा हैं । मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आये हैं। वही 5 रोगियों को डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य में कुल कोरोना के कुल अब 1912 मामले हैं। जबकि 1194 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक सक्रिय मामलो की बात करे तो 680 सक्रिय मामले है और 25 मौतें हो चुकी हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार :
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1222 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 67 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि अबतक 39552 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं, जबकि 1912 कोरोना से संक्रमित पाए गए। हालांकि इनमें से 1194 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, मंगलवार को 1244 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि 4621 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।