Saturday , September 30 2023

UP Corona Update: यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 516 नए मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही हैं। आज यानी मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 516 मामले सामने आये हैं।राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5259 हैं और 8904 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, कोरोना रिकवरी का रेट 61% चल रहा है। प्रदेश में कुल 435 मरीजों की मृत्यु हुई है।

ये भी पढ़े : UP Corona Update: यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 476 नए मामले

उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव ने बताया :

उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव के अनुसार कल प्रदेश में 13966 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। पूल टेस्टिंग के माध्यम से 5-5 सैंपलों के 1082 पूल लगाए गए जिसमें से 150 पूल पॉजिटिव पाए गए और 10-10 सैंपलों के 122 पूल लगाए गए और इनकी जांच की गई जिसमें 15 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं। वही लखनऊ की बात करे तो यहाँ राजधानी लखनऊ में आज 24 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इनमें से 19 पीएसी के जवान हैं। सीएम हेल्पलाइन के चार कर्मचारी और सहादतगंज निवासी एक युवक शामिल है। हेल्पलाइन के कुछ लोगों की रिपोर्ट शाम को आएगी। उधर लोहिया संस्थान के होल्डिंग एरिया में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। मरीज के आसपास बेड पर रहने वाले दूसरे मरीज और होल्डिंग एरिया में कार्यरत चार रेजिडेंट की जांच कराई जाएगी ।