लखनऊ: सुशांत सिंह राजपूत ने अभी हाल ही में दुनिया को अलविदा कहा। सूत्रो की माने तो वो काफी समय से अवसाद में थे जिसे वो झेल नही पाए।
अब एक बड़ी ख़बर बिग बॉस 13 के प्रतिभागी अरहान खान के बारे में आई है। बताया जा रहा है कि अरहान पिछले ढाई महीने से डिप्रेसन का शिकार है और इसके लिए वो बाकायदा मनोचिकित्सक की देख रेख में है।
अरहान खान की पीआर मैनेजर अवंतिका ने बताया कि “हां ये सच है कि अरहान कुछ दिनों से मेडिकेशन में है”
फिलहाल अरहान अपने माता पिता के घर जयपुर में रह रहे है और जल्दी ही वापस मुम्बई आकर सकारात्मक तरीके से काम शुरू करने वाले है।
आपको बता दे कि अरहान ने बिग बॉस में काफी सुर्खियां बटोरी थी। उनके और रश्मि देसाई के रिश्तों में काफी उतार चढ़ाव भी देखने को मिला था। अरहान ने अपनी पहली शादी और बच्चे की बात रश्मि से छुपाई थी जिसका खुलासा सलमान ने बिग बॉस में किया था।
फिर खबर ये भी आई थी कि जब रश्मि बिग बॉस में थी और अरहान बाहर थे तब उन्होंने रश्मि के बैंक एकाउंट से पैसे भी ट्रांसफर किये थे।