Friday , September 29 2023

तुम एक मारोगे मैं 2 और भेजूँगा

लखनऊ: गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए।

एजेंसी के मुताबिक चीन की तरफ से भी 43 सैनिक मारे गए है पर चीन ने इसे मानने से इनकार कर दिया और अपने यहाँ से मृतकों की कोई सूचना नही दी।

गलवान घाटी में बिहार रेजिमेंट के शहीद सैनिकों में से एक जयकिशोर के घर का शोक का माहौल है पर उनके पिता इस बात से गौरवान्वित महसूस करते है कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुए है।

चीन सीमा पर शहीद जयकिशोर के पिता ने कहा “कदम पीछे नहीं हटने चाहिए. 2 और बेटो को फ़ौज में भेजने को हैं तैयार, कहा बेटा में जन्म हुआ तो डर किस चीज का.”

वैशाली के जंदाहा चकफतह के जयकिशोर बिहार रेजीमेंट के 12वीं बटालियन में थे.