स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ की विश्वस्तरीय अनुसंधानशाला में आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने Coronavirus treatment की दवा बना ली
इस दवा को पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर ने मिलकर तैयार किया है तथा उत्पादन हरिद्वार स्थित दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कर रहे है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है इस दवा का सेवन करने से रोगी 5 से 14 दिनों में वापस घर लौट सकता है। रामदेव ने बताया कि इस दवा का परीक्षण 280 रोगियों पर किया गया और वे सभी स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।
कोरोना को खत्म करने वाली इस दवा का नाम ‘दिव्य कोरोनिल टेबलेट’ रखा गया है और यह मंगलवार से मार्केट में उपलब्ध रहेगी। कंपनी इसके साथ श्वसारि टेबलेट भी बेचेगी जिससे सांसों में बनने वाले बलगम से छुटकारा मिलेगा।
