Wednesday , October 4 2023

तेजस्वी यादव का बिहार सरकार पर करारा हमला, बाढ़ को लेकर बरसे

पटना: बिहार में इस समय सियासी उठापटक तेजी से चल रही है। वर्ष के अंत मे जहाँ बिहार में मुख्यमंत्री का चुनाव होना है। वही सभी पार्टियां पूरे दम खम के साथ मैदान में उतर चुकी है।

मानसून का दौर चल रहा है और सर्वविदित है कि मानसून में होने वाली बाढ़ से बिहार बेहाल हो जाता है। हर वर्ष करोड़ो खर्च कर के भी सरकार इस समस्या से निजात नही पाती है।

फ़ोटो सौजन्य: सोशल मीडिया

बिहार की इसी समस्या को लेकर राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सरकार पर करारा हमला किया। तेजस्वी ने कहा कि “

मानसून के दस्तक से बिहार के कोसी और गंडक नदी के मैदानी इलाक़ों के लोग आशंकित हैं। जान-माल,मवेशी का नुक़सान हर साल होता आ रहा है। विस्थापन का सामना करते आ रहे हैं ,लेकिन निकम्मी सरकार ने 15 वर्षों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। भ्रष्टाचार का आलम ये है की यहाँ चूहे बाँध खा जाते हैं।

डबल इंजन सरकार को नेपाल सरकार से वार्ता कर ठोस तैयारी करनी चाहिए ,ताकि बाढ़ जैसी विभीषिका का प्रभाव और नुक़सान कम हो सके। लेकिन सरकार के पास नियत और प्रबंधन की कमी है जिसका ख़ामियाज़ा हमारे कोसी इलाक़े के भाइयों को भुगतना पड़ता है।

फ़ोटो सौजन्य: सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री ने अभी तक बाढ़ के ख़तरों को लेकर ना कोई बैठक की और ना ही प्रभावित क्षेत्रों में जाकर तैयारी का जायज़ा लिया। खानापूर्ति के नाम पर आलीशान बंगले में बैठ बिना मीडिया से बात किए एक प्रेस नोट भेज देंगे। संबंधित विभाग के मंत्री को तो कोई लेना-देना ही नहीं है। तटबँधो की मरम्मती या नए बराज़ को लेकर सरकार कभी गम्भीर नहीं रही। कटाव, तटबंध मरम्मती और निर्माण के नाम पर सिर्फ़ लूट होती है।

इसके पहले भी तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार को कोरोना के मुद्दे पर घेरा था।

फ़ोटो: सोशल मीडिया