Friday , September 29 2023

पाकिस्तानी विमान PIA को लेकर बड़ा खुलासा…! कोरोना की बहस में उलझ गए थे पायलट

लखनऊ: इस समय पाकिस्तानी विमान PIA को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 23 मई 2020 को पाकिस्तान के शहर कराची में रिहायशी इलाके में PIA का एक विमान गिर गया था। जिसमे 97 मुसाफिर मारे गए थे।

फ़ोटो: सोशल मीडिया

 

फ़ोटो: सोशल मीडिया

आपको बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का विमान मई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे 91 यात्रियों सहित चालक दल के 8 सदस्य सवार थे। विमान कराची उतरने वाला ही था कि एक मिनट पहले एक घनी बस्ती में गिर गया था। इस हादसे में जमीन पर 11 लोग भी घायल हो गए थे।

फ़ोटो: सोशल मीडिया