Saturday , September 30 2023

आज़मगढ़ के लोटस अस्पताल में डॉक्टर मिला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल हुआ सील।

आजमगढ़ । शहरके ठंडी सड़क स्थित लोटस अस्पताल के एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। प्रशासन ने अस्पताल के ज्यादातर भाग को सील कर दिया है। वही चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा ने अस्पताल के प्रबंधक को निर्देश दिया है कि अस्पताल में जिस डॉक्टर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है वह किन किन वार्डो में मरीजों को देखता था और कहां-कहां रहता था उन सभी स्थानों को तत्काल 24 घंटे के लिए बंद कर दिया जाए।

हर 12 घंटे के अंतराल पर 1% हाइपोक्लोराइट सलूशन से सेनीटाइजर कराने का कार्य करें, इसके अलावा 70% एल्कोहल से बेड, खिड़की एवं अन्य सभी उपकरणों को भी सेनीटाइजर कराएं।चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि पूर्व में प्रेषित सैम्पल्स में से 09 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमं 01 व्यक्ति टुण्डवल, मुरादाबाद आजमगढ़, 01 व्यक्ति अलाउद्दीनपुर हब्बीगंज फूलपुर, 01 व्यक्ति चमराडीह मुड़िहार फूलपुर, 02 व्यक्ति तिलकपुर आमजगढ़, 01 व्यक्ति बगावर शेफूपुर, 01 व्यक्ति मदनापार रामपुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति उदयभानपुर, गुजरपार मुबारकपुर तथा 01 व्यक्ति तहबरपुर का रहने वाला है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कन्टेनमेंट जोन घोषित होगा। सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 242 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 64 एक्टिव केस हैं, 171 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

आज़मगढ़ के लोटस अस्पताल में डॉक्टर मिला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल हुआ सील।